खण्डवा | कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा जिला मुख्यालय पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिये खण्डवा शहर के निजी एवं शासकीय संस्थानों को अस्थाई क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोविड-19 के तहत आवश्यकता होने की दशा में अस्थाई क्वारेंटाइन स्थल का जिला प्रशासन खण्डवा द्वारा यथा समय अधिग्रहण किया जा सकेगा।
अपर कलेक्टर श्रीमती कुशरे ने बताया कि जिन भवनों को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है, उनमें आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास, आदिवासी माध्यमिक प्राथमिक बालक आश्रम शाला, सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास प्राचीन शामिल है। इसके अलावा होटल परिश्रम, रणजीत होटल, होटल जय माता दी, होटल अतिथि, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, सैनिक कल्याण गेस्ट हाउस, मीत परिसर, होटल केसर, शुभ परिसर, लक्की गार्डन, शिशिर हॉस्टल केवीके गेस्ट हाउस, कृष्णा रिसोर्ट, वृन्दावन गार्डन, आई.टी.आई. हॉस्टल पुराना आरटीओ, नर्मदा हॉस्टल, सावित्री हॉस्टल, ग्रेन्ड लॉज, संयुक्त परि. कन्या छात्रावास, सीनियर कन्या छात्रावास, ओबीसी गर्ल्स छात्रावास, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, बाबू की कुटिया , सिसौदिया होटल को भी अस्थाई क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हांकित किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती कुशरे ने बताया कि लक्ष्मी निवास लॉज, हॉलीडे-इन पालीवाल पैलेस, होटल चंद्रश्री, दीपक लॉज, सुखसागर, होटल मां शारदा, आस्था पैलेस, दिनेश लॉज, सांई लॉज, दर्शन लॉज, मोतीमहल लॉज, सांईकृपा लॉज, आर.जे. पैलेस, तृप्ती लॉज, सेवा-इन, अग्रवाल लॉज, रॉयल पैलेस, बीएसएनएल गेस्ट हाउस, होटल केसल इन, होटल रॉयल इन, महाप्रबंधक पॉवर ग्रीड कार्पोरेशन लिमिटेड खण्डवा एवं होटल राज रेसीडेन्सी को भी अस्थाई क्वारेंटाइन के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
निजी एवं सरकारी भवन अस्थाई क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित