अज्ञात लोगों ने 12 वीं की छात्रा को मारी गोली।

मुरैना ब्रेकिंग---- अज्ञात बदमाशों ने युवती  को गोली मारी , अस्पताल में डाक्टर ने किया मृत घोषित ,  पोरसा शहर में कन्या प्राथमिक स्कूल के सामने की घटना , जोटई रोड से कोंचिग पढने आई थी छात्रा , जैन समाज के कार्यक्रम में खाना खाकर घर जा रही थी अंजलि राठोर ,12 वीं कक्षा की छात्रा थी ,  परिजनों ने थाने पर किया चक्काजाम ,थाने पर किया पथराव , पोरसा पुलिस कर रही है कार्यवाही , पुलिस अधीक्षक सहित भारी बल पहुंचा पोरसा ।