रेत

मुरैना में रेत माफिया के हौसले इतने बुलन्द है कि चम्बल पर रेत की कटान को रोकने गए वन विभाग की टीम पर रेत माफिया ने हमला कर दिया   जिसमे दो कर्मचारी घायल हो गए देर रात बनबिभाग की टीम रेत माफिया जहाँ से रेत ले जाते है उस रास्ते को बंद करने जेसीबी मशीन लेकर रास्ते को खोद रहे थे उसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर आये रेत माफियाओं ने ताबड़तोड़ लाठियों से टीम पर  हमला कर गाँव से खदेड़ दिया जिससे दो आरक्षक घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मुरेना में भर्ती किया गया है ,पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
बाइट भूरा सिंह घायल बन आरक्षक