एक युवती ढाई महीने तक अपने प्रेमी की लाश (Dead Body) अपने कमरे में दफन किए बैठी थी

 





" alt="" aria-hidden="true" />सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले से दिल दहलाने वाली खबर आयी है. यहां के एक गांव में एक युवती ढाई महीने तक अपने प्रेमी की लाश (Dead Body) अपने कमरे में दफन किए बैठी थी. युवती के प्रेमी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस और प्रेमी के परिवारवालों के डर से प्रेमिका ने अपने घर में ही कब्र खोद ली और उसमें उसकी लाश दफन कर दी. इसका खुलासा होने पर पुलिस कब्र खुदवाकर लाश निकलवा रही है.

ये घटना सीधी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुसमी थाना क्षेत्र के कमक्ष गांव की है. इस गांव में एक युवती अपने प्रेमी की लाश अपने घर में दफन किए बैठी थी. उसने घर में ही प्रेमी की कब्र बना रखी थी. वो पूरे दो महीने 12 दिन तक प्रेमी की लाश कमरे में दबाए बैठी रही.