इंदौर। शहर में बिजली कंपनी के नए चार जोन बनाने की सघनता से तैयारी चल रही है। बिजली कंपनी के कार्य में सुगमता एवं मौजूदा जोन से संबंद्ध उपभोक्ताओं की संख्या को कम करने के लिए नए जोन बनाए जा रहे है। इन प्रस्तावों को 22 फरवरी को होने वाली बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में रखा जाएगा।
मप्रपक्षेविविकं के एमडी श्री विकास नरवाल ने बताया कि इंदौर शहर में कई जोन से अभी पच्चीस से तीस हजार उपभोक्ता संबंद्ध है, इसलिए नए जोन के प्रस्ताव बनाए गए है। शहर के सत्यसांई नगर जोन से अब तुलसी नगर जोन नया बनेगा। इसी तरह मैकेनिक नगर जोन से खातीवाला टैंक नया जोन, डेली कालेज से मयूर नगर नया जोन और मालवा मिल से एलआईजी नया जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इन नए जोन के प्रस्ताव जोन के सेटअप, व्यय, प्रशासकीय कार्य विभाजन एवं अन्य जानकारी के साथ इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री अशोक शर्मा एवं कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे ने मुख्यालय भेजे है। श्री नरवाल ने बताया कि इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए 22 फरवरी को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में रखा जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता मप्र के ऊर्जा सचिव श्री नीतेश व्यास करेंगे। नए सेट अप की मंजूरी के बाद शहर में जोन की संख्या 30 से बढ़कर 34 हो जाएगी। सभी नए जोन अलग-अलग डिविजनों के अधीन रहेंगे।